बरेली : अपना रौब जमाने के लिए ऑनलाइन क्लास में पिस्टल लेकर बैठा था 7वीं कक्षा का छात्र

By: Ankur Fri, 04 June 2021 4:05:07

बरेली : अपना रौब जमाने के लिए ऑनलाइन क्लास में पिस्टल लेकर बैठा था 7वीं कक्षा का छात्र

कोरोना के बाद हुए लॉकडाउन से ही ऑनलाइन क्लास का चलन बढ़ गया जिसमें कई बार बच्चे शरारत में कुछ गलत काम कर बैठते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां अपना रौब जमाने के लिए ऑनलाइन क्लास में 7वीं कक्षा का छात्र पिस्टल लेकर बैठा था जिससे कक्षा के दौरान सभी बच्चे चौंक गए। उसी समय किसी ने युवक का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऑनलाइन क्लास के दौरान पिस्टल लेकर आये छात्र के बारे में सभी साथी स्टूडेंट्स ने अपने परिजनों को इस प्रकरण से अवगत कराया। अब बच्चों के परिजन भी सहमे हुए है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस प्रकार की कोई सूचना हमारे किसी थाने में नहीं आई है अगर भविष्य में कोई सूचना आएगी तो प्राथमिकता के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बरेली के एक मिशनरी स्कूल की टीचर सातवीं के बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रही थीं। इसी दौरान एक छात्र हाथ में पिस्टल लिए बैठा दिखा तो टीचर और साथी छात्र छात्राएं हैरान रह गए। पिस्टल लेकर बैठे छात्र ने हेलमेट पहन रखा था जिसकी वजह से उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। शरारती छात्र की पहचान कराने के लिए किसी स्टूडेंट में ऑनलाइन क्लास का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। बावजूद अभी तक छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है। टीचर ने अपने स्कूल के प्रबंधक टीम को इसकी जानकारी भी दे दी। जिसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने इस घटना का संज्ञान नहीं लिया।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े 8 नकबजन, नशा करने के बाद सूने घरों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

# जयपुर : दो भाइयों में कैरी तोड़ने का मुद्दा इतना बढ़ा कि झगड़े में हो गई एक की मौत, हत्या का मामला दर्ज

# बीकानेर : ब्लैक फंगस के कारण आपरेशन कर निकालना पड़ा रोगी का जबड़ा और आंख, बची जान

# राजस्थान में युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन का संकट, 20 जिलों में टीकाकरण ठप और अन्य 13 में सिर्फ आज की डोज

# प्रियंका गांधी ने चिंता जताते हुए PM मोदी से की अपील, गंभीरता से ले ब्‍लैक फंगस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com